इन दिनों हर जगह AI की चर्चा हो रही है. कहीं इसका सकारात्मक उपयोग हो रहा है तो कहीं इसका नकारात्मक उपयोग हो रहा है. ऐसे ही एक मामला दक्षिण भारत में एक बेटे की शादी में दिवंगत पिता की उपस्थिति से जुड़ा मामला सामने आया है. ऐसे में जिन लोगों ने यह वीडियो देखा वो सभी आश्चर्यचकित होकर कह उठे हैं, “वाह, क्या हो रहा है.”
दक्षिण भारत में एक विवाह समारोह के दौरान एक वीडियो चलाया गया,जिसमें दूल्हे के दिवंगत पिता को स्वर्ग से उतरते हुए दिखाया गया. इसके अलावा वो अपनी पत्नी और बेटों से मिलते और समारोह में शामिल होकर भोजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इसके बाद उन्हें फिर स्वर्ग जाते हुए दिखाया गया. वीडियो को देख सभी लोग हैरान रह गए.
बेटे की शादी के हर अवसर पर रहे उपस्थित
लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बेटे की शादी से पहले ही उसके पिता किसी कारणवश इस दुनिया से चले गए. ऐसे में वीडियो इस तरह से बनाया गया है कि पिता स्वर्ग से आता है और अपने बेटे की शादी के हर अवसर पर उपस्थित रहता है. वीडियो में शख्स अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भोजन का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. वीडियो देखकर वहां बैठे सभी लोगों की आंखें भर आईं.
क्या है Artificial Intelligence?
AI यानी Artificial Intelligence को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर साइंस की एक एडवांस शाखा है. इसमें एक मशीन को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के जरिए इतना बुद्धिमान बनाने की कोशिश की जाती है, जिससे वो इंसानों की तरह सोच-समझ सके और फैसले ले सके. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जनक अमेरिका के कंप्यूटर साइंटिस्ट जॉन मैकार्थी को माना जाता है. मैकार्थी ने 1956 में डार्टमाउथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने पहली बार AI के कॉन्सेप्ट और संभावनाओं पर चर्चा की थी.