प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर पीएम मोदी वहां मुख्य अतिथि होंगे. यात्रा के दौरान पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रपति और पीएम नवीन रामगुलाम से मुलाकात करेंगे और इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा होगी. आपको बता दें कि 2015 के बाद पीएम मोदी की ये दूसरी मॉरीशस यात्रा होगी.
इस दौरान भारतीय दूतावास से मॉरिशस सनातन धर्म टेंपल्स फेडरेशन के अध्यक्ष गुरबीन भोजराज को भी न्योता दिया गया है, वह दोनों ही दिन शामिल होंगे. ये संस्था मॉरिशस में सनातन धर्म को बढ़ावा देने का काम कर रही है, इसके साथ ही वहां बच्चों को गुरुकुल की शिक्षा भी दे रही है.
20 मंदिरों में दी जाती है शिक्षा
गुरुकुल शिक्षा कोर्स के जरिए वहां के 20 मंदिरों में शिक्षा दी जाती है, जिसमें भारतीय कल्चर, संस्कृति, संस्कार, योग, कला की बारीकियां सिखाई जाती हैं. इसके साथ ही हर भारतीय त्योहार में वहां भव्य आयोजन किया जाता है, जिसमें मॉरिशस में रहने वाले भारतीय शामिल होते हैं.
मॉरिशस में सनातन धर्म का पाठ
मॉरिशस सनातन धर्म टेंपल फेडरेशन के अध्यक्ष ने बताया कि ये पिछले 60 साल से मॉरिशस में भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को बढ़ावा देने का काम कर रही है. गुरबीन भोजराज साल 2020 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, और पिछले साल से गुरुकुल शिक्षा देना शुरू किया है. मॉरिशस में बसे कोई भी भारतीय इस शिक्षा को ले सकता है. ये एक दम मुफ्त है. पूरे मॉरिशस में कुल 351 मंदिर इस संस्था के अंतरगत हैं, जिसमें 20 मंदिरों में अभी गुरुकुल की शिक्षा दी जाती है.
भारतीय त्योहारों पर भव्य आयोजन
यहां भारतीय कल्चर, संस्कृति, संस्कार, योग, कला की बारीकियां सिखाई जाती है. ये सिर्फ संडे को होता है. यहां बच्चों को भारतीय मंदिरों और हिंदु धर्मों के भगवान के बारे में बताया जाता है. इसके साथ ही हर भारतीय त्योहार में वहां भव्य आयोजन किया जाता है. अब 13 मार्च को सभी हिंदू मंदिरों में होलिका दहन होगी, 14 मार्च को भव्य तरीके से होली खेली जाएगी.
पीएम मोदी की तैयारी में व्यस्त
भोजराज ने टीवी9 से बातचीत के दौरान बताया कि इस वक्त वो लोग पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं. वहां पोस्टर लग रहे हैं, मॉरिशस में भारत के झंडे सजाए जा रहे हैं. पेंटिंग हो रही है. वहीं इसके बाद सभी होली की तैयारियों में व्यस्त हो जाएंगे.