30 थप्पड़ मारे, बाथरूम में बंद किया और थूक कर चटाया भी; दिल दहला देगी मासूम संग सीनियर की बर्बरता

उत्तर प्रदेश में आगरा के एक स्कूल में छह साल के बच्चे के साथ एक दिल दहलाने वाली बर्बरता हुई है. इसमें आठवीं कक्षा के एक छात्र ने नर्सरी के छात्र को पहले 30 थप्पड़ मारे, फिर थूक कर चटवाया और बाद में उसे बाथरूम में बंद कर दिया. यही नहीं, आरोपी छात्र ने घटना के संबंध किसी को बताने पर पीड़ित छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना कुछ दिन पहले की है, लेकिन परिजनों को मामले की जानकारी अब हुई है. इसके बाद परिजनों ने तत्काल स्कूल प्रबंधन को शिकायत देने के साथ पुलिस में भी मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक घटना लोहामंडी थाना क्षेत्र का है. पीड़ित बच्चे के पिता सोल कारोबारी हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि अपने छह साल के बेटे का एडमिशन डीपीएस में कराया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से उनका बच्चा स्कूल का नाम सुनकर ही डरने लगा था. यहां तक कि वह नींद भी बड़बड़ाता रहता था. ऐसे में बड़ी मुश्किल से उसे संभाला गया और पूछताछ की गई. इसमें बच्चे ने अपनी डर की जो वजह बताई, उसे सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

जान से मारने की दी थी धमकी

बच्चे ने बताया कि स्कूल में सीनियर छात्र ने उसे बुरी तरह पीटा और बाथरूम में बंद कर दिया था. यही नहीं आरोपी ने उसे थूककर चटवाया भी. परिजनों ने बच्चे से पूछा कि उसने इस घटना की जानकारी घर में क्यों नहीं दी तो बच्चे ने बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़ित बच्चे ने बताया कि आरोपी छात्र अक्सर उसे स्कूल में परेशान करता था. यह सुनकर बच्चे के पिता ने तत्काल स्कूल प्रबंधन में आरोपी छात्र की शिकायत की.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्र को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि पीड़ित बच्चे के पिता इस कार्रवाई से संतुष्ठ नहीं हुए और उन्होंने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. आगरा पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी.

Advertisements