Left Banner
Right Banner

वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन घरों से अवैध लकड़ी और फर्नीचर जब्त

नौरोजाबाद : (उमरिया) वन विभाग की टीम ने नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए तीन घरों से अवैध रूप से संग्रहित लकड़ी और फर्नीचर जब्त किया है. इस कार्रवाई में एक धन मीटर से अधिक लकड़ी बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, गुलाब विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा और दयाराम विश्वकर्मा के घरों में अवैध रूप से लकड़ी रखी गई थी. वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इन घरों में जंगल से काटी गई लकड़ी का भंडारण किया गया है. सूचना के आधार पर वन अमले ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बड़ी मात्रा में लकड़ी व फर्नीचर जब्त किया.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई लकड़ी बिना किसी वैध अनुमति के संग्रहित की गई थी. इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करी में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है. अधिकारी इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रखने की बात कही है.

Advertisements
Advertisement