खेत में सूटकेस, सूटकेस में लाश… महिला का शव देखते ही गांव वालों में मचा हड़कंप..

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के भाऊखेड़ा गांव के पास एक सूटकेस में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी है. सर्किल ऑफिसर पूर्णिमा सिंह ने बताया, ‘ग्रामीणों ने एक खेत में सूटकेस देखा, जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूटकेस खोलने पर उसमें एक महिला का शव मिला.’ पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

10 दिन पहले उत्तर प्रदेश के ही जौनपुर से ऐसी ही खबर सामने आई थी. यहां नगर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक लाल रंग के सूटकेस में एक महिला का शव बरामद हुआ. यह सूटकेस जेसीजे चौराहे के पास एक नाले में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने जब नाले के पास से तेज दुर्गंध महसूस की, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस को बाहर निकाला और खोलकर देखा तो उसमें करीब 35 साल की महिला का शव पड़ा था. शव की स्थिति को देखकर लग रहा था कि उसकी मौत को कई दिन हो चुके हैं. मृतका की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है ताकि शव की शिनाख्त हो सके.

पुलिस को शक है कि महिला की हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में बंद कर नाले में फेंका गया होगा. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.

 

Advertisements