तुम्हारी गाड़ी जल रही है, कहां है तुम्हारा राम… आधी रात को चीखने लगीं महिलाएं, महू में इंडिया की जीत पर बवाल

महूः मध्य प्रदेश के इंदैर के महू क्षेत्र में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाना भारी पड़ गया. कुछ लोगों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया और बवाल शुरू हो गया. आनन-फानन में पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना को लेकर चश्मदीदों ने अपनी-अपनी कहानी बताई है. बवाल के दौरान जिस शख्स के घर को जला दिया गया, उससे बताया कि घर की महिलाओं ने बताया कि वो लोग डर के चलते पूरी रात सो नहीं पाईं. उपद्रवी गंदे-गंदे नारे लगा रहे थे. महिलाओं ने बताया कि बवाल के दौरान बात भगवान राम के ऊपर आ गई थी. लोगों ने बताया कि हिंदुओं के परिवार को टारगेट किया गया है.

राधे कौशल का परिवार पत्ती बाजार चौराहे पर रहता है, जिनके घर में जमकर पत्थर बाजी हुई उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने कहा कि उपद्रियों ने हिन्दुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. कहा कि बुलाओ तुम्हारे राम को तुम्हारी गाड़ी जल रही है. कौन तुम्हें बचाएगा? महू में हुए उपद्रव के बाद में कई परिवार अभी दहशत में नजर आ रहे हैं. पत्ती बाजार चौक पर रहने वाले राधे कौशल का घर उपद्रवियों ने पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया.

मकान की खिड़की दरवाजे पूरी तरह से टूट चुके हैं. उपद्रवियों ने पत्थर और ईंट से टारगेट कर घरों को निशाना बनाया. वहीं यहां स्थित शीतला माता मंदिर पर भी पथराव किया गया. लोगों का कहना है कि उपद्रवी देश विरोधी नारेबाजी भी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि पथराव करने वाले लोगों को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत से भी ऐतराज था. महू में हुए उपद्रव के बाद में पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है , ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. एसपी हितिका वासल के मुताबिक वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. वहीं संवेदनशील इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement