गर्मियां आने से पहले नया एयर कंडीशनर खरीदने में फायदा है, ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मियों में एसी की ठंडी हवा खाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा वैसे-वैसे Window AC और Split AC की मांग भी बढ़ने लगेगी. एसी में इस्तेमाल होने वाले कॉम्पोनेंट्स की कमी के कारण कंपनियां एयर कंडीशनर की कीमतों में 4 से 5 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती हैं.
कंपनियों ने कस ली है कमर
ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए एसी बनाने वाली कंपनियों ने भी कमर कस ली है, Haier, Bluestar जैसी कंपनियां और ईपैक ड्यूरेबल्स जैसे सप्लायर्स को आने वाले महीनों में 25 से 30 प्रतिशत मांग बढ़ने की उम्मीद है और इन कंपनियों ने मांग को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है. होम अप्लायंसेज बनाने वाली देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी Haier के पास एसी बाजार में 10 फीसदी की हिस्सेदारी है.
ग्राहकों की जेब पर कितना असर?
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंप्रेसर और तांबे की ट्यूब की कमी के कारण एसी की कीमतों में 1500 रुपए से 2000 रुपए तक की वृद्धि होने की उम्मीद है. ब्लूस्टार ने इस साल फरवरी में एसी की कीमतों में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है तो वहीं दूसरी ओर अगर डॉलर में अत्यधिक अस्थिरता सहित वर्तमान परिस्थितियां जारी रहती हैं तो Haier कंपनी एसी की कीमतों में 4 से 5 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है.
पिछले साल बिकी इतनी यूनिट्स
ब्लूस्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर B Thiagarajan ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत के दौरान बताया, पिछले साल 57 फीसदी की ग्रोथ देखी थी और इस साल हमें एसी की सेल्स में 25 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है. इंडस्ट्री ने पिछले साल लगभग 15 मिलियन यूनिट्स को बेचा है जिसमें से हमने 1.5 मिलियन यूनिट्स को बेचा और इस साल हम 175 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ग्राहकों को अब एआई पावर्ड एसी चाहिए जो उनके कूलिंग की जरूरतों को समझें. हम इस बात पर शोध कर रहे हैं कि कैसे एसी अत्यधिक गर्मी की स्थिति में भी कूलिंग जारी रख सकते हैं और ऐसा करते हुए किस तरह से बिजली की भी बचत कर सकते हैं?