वर्ल्ड चैंपियन भारत की जीत पर मैहर में जश्नः सड़कों पर बजे ढोल-नगाड़े, युवाओं ने बांटी मिठाइयां

मैहर : होस्ट पाकिस्तान, वेन्यू दुबई और 12 साल बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री हो, या ग्लेन फिलिप्स के उड़ते कैच, अबरार अहमद का इशारेबाज सेलिब्रेशन हो या भारत के एक ही स्टेडियम में खेलने पर मचा विवाद, 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी को भारत ने जीतकर यादगार बना दिया. चैम्पियंस ट्राफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने विश्व चैंपियन का खिताब जीत लिया. इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मैहर में भी धूमधाम से मनाया गया.

Advertisement

देर रात शहर की सड़कों पर लोगों का उत्साह देखने लायक था. ढोल-नगाड़ों की थाप और डीजे की धुनों पर लोग नाचते-गाते दिखे. युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस जीत की खुशी में शामिल हुए. आसमान में आतिशबाजी से माहौल और भी रंगीन हो गया. युवाओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई.

 

मैहर के प्रमुख स्थानों जैसे स्टेट बैंक चौराहा, घंटाघर ,मेन मार्केट और स्टेशन रोड पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. “भारत माता की जय” के नारे लगाते रहे. बच्चों ने तिरंगा लहराया और युवाओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई. रविवार को फाइनल मैच के दौरान कटनी रोड,रेलवे स्टेशन रोड, पर लगी बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने मैच का आनंद लिया. भारतीय टीम के हर चौके-छक्के पर जोरदार चीयर्स की गूंज सुनाई दी. भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर नगर में देर रात तक सेलीब्रेशन चलता रहा.

Advertisements