नेशनल हाईवे पर भयानक हादसा, तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, 6 बच्चे समेत 11 घायल

श्योपुर :  कराहल नेशनल हाईवे-552 पर हादसा हो गया. ककरधा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो में सवार 11 लोग घायल हो गए.

Advertisement

घायलों में 6 बच्चे भी शामिल हैं. सभी श्रद्धालु कराहल घाटी स्थित ठाकुर जी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

ये हुए घायल

घायलों में ऑटो चालक शेरखान (बालापुरा निवासी) के अलावा श्योपुर के वार्ड 17 के गुड्डू आदिवासी, अन्ना आदिवासी (25), रितिक, प्रीति आदिवासी, भारती (18), देव आदिवासी, रानी आदिवासी (19), करीना (20), सुविधा आदिवासी और ग्यारसी शामिल हैं.

 

सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements