Left Banner
Right Banner

Sambhal में Holi की शुरुआत, पुलिस-प्रशासन अलर्ट, जानिए CO अनुज चौधरी के बयान पर क्या बोले स्थानीय मुस्लिम

उत्तर प्रदेश के संभल में रमजान, होली और ईद के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. इस बीच आज रंग एकादशी के मौके पर शहर के कई इलाकों में खेली होली जा रही है. विवादित स्थल (शाही जामा मस्जिद ) और हिंसा वाली जगह के आसपास भी लोग एक-दूसरे पर रंग और गुलाल डाल रहे हैं. ऐसे में उन रास्तों पर बैरिकेडिंग करके पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है, ताकि किसी तरीके की अप्रिय घटना ना हो.

इन सबके बीच सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमा को लेकर दिए बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने सीओ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर किसी को रंगों से परहेज है तो वह घर से ना निकले और होली वाले दिन घर पर ही जुमे की नमाज पढ़े.

हालांकि, संभल कोतवाली क्षेत्र के मिया सराय मोहल्ले के रहने वाले मुस्लिमों को सीओ अनुज चौधरी का ये बयान रास नहीं आया. उन्होंने ‘आजतक’ से बातचीत के दौरान सीओ के बयान को राजनीतिक बयान करार दिया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि हिंदुस्तान गुलदस्ते की तरह का एक मुल्क है. कभी हम हिंदुओं के यहां गुझिया खाने जाते हैं तो कभी वे हमारे यहां ईद पर सेवई खाने आते हैं. देश में, संभल में, हिंदू-मुसलमान के बीच भाईचारा बना हुआ है. कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो हर जगह बवाल फैलाते हैं.

मिया सराय मोहल्ले के मुस्लिमों ने कहा कि संभल में होली भी होगी, ईद भी होगी और रमजान भी, क्योंकि यहां पर शांति का माहौल है. जहां तक पुलिस अधिकारी के बयान की बात है तो उन्होंने पीस कमेटी में हिंदू और मुसलमानों को बुलाकर जैसी बात कही, उनको नहीं कहनी चाहिए थी.

संभल के मुसलमानों का कहना है कि होली तो हमेशा ही मनाई जाती है और कोई भी मुसलमान परेशान नहीं करता है. जिस तरह से हम खुशी से रमजान मनाते हैं, उस तरह से वह लोग खुशी से होली मनाते हैं. यहां पर डर और खौफ जैसी कोई बात नहीं है बल्कि सब लोग हंसी खुशी से अपने-अपने त्योहार मनाते हैं.

सीओ अनुज चौधरी के बयान पर मुस्लिमों ने कहा कि वह एक पुलिस अधिकारी हैं और उनको पुलिस अधिकारी की तरह ही बात करनी चाहिए. उनको इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए थी जिससे खटास पैदा हो. वो हमेशा पुलिस अधिकारी ही रहेंगे, कोई नेता नहीं बनने वाले हैं. इस तरीके की बातें करके वह नेतागिरी की बातें कर रहे हैं. उनको नेतागिरी की बातें नहीं करनी चाहिए.

जहां तक होली के दिन की बात है तो होली के दिन हम लोग भी अपनी जुमे की नमाज पढ़ेंगे. जुमा हर हफ्ते होता है और हमेशा ही हर हफ्ते होता रहेगा. हमने शांति बनाने की अपील की है और शांति बनी हुई है. अभी तक हिंदू और मुसलमानों के बीच ऐसी कोई भी बात नहीं हुई जिससे आपस में विवाद हो. जामा मस्जिद का जो मुद्दा उठा है, उसमें मीडिया की वजह से अफवाहें उड़ रही हैं. संभल में हिंदू-मुस्लिम सभी लोग साथ मिलकर रहते हैं और ऐसी कोई भी बात नहीं है. मीडिया के द्वारा इतना बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है. वहीं, सीओ ने जो कुछ बयान दिया है यह उनकी अपनी राय हो सकती है, सबकी नहीं.

उधर, संभल के एक मौलाना ने कहा कि होली जुमे के दिन है, ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार होली जुमे के दिन पड़ी है, जिसमें दोपहर 12:00 बजे तक रंग चला है और फिर नमाज हुई है. कुछ लोग ऐसे बयान देकर झगड़ा कराना चाह रहे हैं, जो गलत है.

Advertisements
Advertisement