‘Congress के कई नेता BJP से मिले हुए हैं, कार्रवाई होना चाहिए’… राहुल गांधी के बाद अब सज्जन वर्मा बोले

भोपाल। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कांग्रेस के भीतर रहकर भाजपा के लिए काम करने वाले नेताओं पर टिप्पणी करने के बाद मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी इस विषय को छेड़ दिया है।

Advertisement

उन्होंने भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारे कई नेता भाजपा के नेताओं से गठजोड़ करते हैं। विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में ऐसे नेताओं ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया। कई शिकायतें मिली हैं। अनुशासन समिति की बैठक बुलाकर ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

सज्जन सिंह वर्मा ने किया राहुल गांधी के बयान का समर्थन

सज्जन सिंह वर्मा ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए मध्य प्रदेश के संदर्भ में कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए। ये लोग पार्टी के लिए घातक हैं।

बकौल सज्जन वर्मा, ये नेता पद हमारे यहां लेते हैं और भाजपा से हाथ मिलाकर अपने ही उम्मीदवारों को हराने का काम करते हैं। ऐसी सैंकड़ों शिकायतें मिली हैं। अनुशासन समिति की बैठक बुलाकर ऐसे मामलों में कार्रवाई की जानी चाहिए।

भाजपा की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी गुजरात में कांग्रेसियों को संदिग्ध बता रहे हैं और मध्य प्रदेश में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा उनकी बात का समर्थन करते हैं। कांग्रेस नेताओं को अपनी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं पर ही भरोसा नहीं है। पहले ही लाखों नेता-कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं और जो बचे हैं उन्हें संदिग्ध बताया जा रहा है। अजीब स्थिति है। – नरेंद्र सलूजा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता

 

Advertisements