Left Banner
Right Banner

कटनी में खून से लाल हुई सियासत, पार्षद पति पर चाकू से हमला, आरोपी फरार

 

कटनी : जिले के एन. के. जे. थाना क्षेत्र बाबू जगजीवन वार्ड के कांग्रेसी पार्षद पति के गले पर चाकू से हमला कर एक युवक मौके से फरार हो गया. इस घटना में पार्षद पति के गले में गंभीर चोटे आई है जिन्हें तुरंत ही 108 एंबुलेश जिला अस्पताल लगाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

घायल पार्षद पति आफताब अहमद ने बताया कि उनकी धर्म पति फ़ामिदा आफताब बाबू जगजीवन वार्ड की पार्षद है और वह एन.के. जे. के मार्केट में एक चाय की दुकान में चाय पी रहे थे तभी इलाके के एक युवक जितेंद्र वंशकार पीछे से आकर उनके गले में चाकू रख रेतने लगा जिससे वह तुरंत ही घायल हो गए और गले में चाकू रेतने वाला युवक जितेंद्र वंशकार मौके से फरार हो गया.

वही मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही घायल पार्षद पति आफताब अहमद को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज जारी है. घायल आफताब अहमद ने बताया कि आरोपी जितेंद्र वंशकार को उन्होंने इलाके स्थित पानी की टंकी में चढ़ने के लिए कई बार मना किया था जिसके चलते आरोपी युवक जितेंद्र वंशकार ने उनके गले में चाकू से हमला कर जन से मारने की कोशिश की है.

वही एन.के.जे. थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि इस पूरे मामले में वारदात को अंजाम देने वाले जितेंद्र वंशकार की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा. वही थाना प्रभारी अनिल यादव ने यह भी बताया कि घायल पार्षद पति आफताब अहमद ने इलाके स्थित पानी की टंकी में चढ़ने के लिए कई बार मना किया था जिसके चलते आरोपी युवक जितेंद्र वंशकार ने उनके गले में चाकू से हमला कर जन से मारने की कोशिश की है.

Advertisements
Advertisement