अमेठी: भीम आर्मी के नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट, लखनऊ में संविधान परिवर्तन के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी

अमेठी: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संविधान में लगातार हो रहे परिवर्तन के विरोध में धरना प्रदर्शनके शामिल होने जा रहे भीम आर्मी के नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया है. अमेठी के जामों में पुलिस ने भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष,मंडल अद्यक्ष समेत कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया है. उनके घरो के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है. जिससे कि वह लखनऊ ना जा सके.

दरअसल आज लखनऊ में संविधान में हो रहे लगातार परिवर्तन के विरोध में भीम आर्मी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. कार्यकर्ताओं के लखनऊ पहुंचने से पहले ही पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है.

आज जामो पुलिस ने भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष आजाद अरुण अंबेडकर,अयोध्या मंडल अद्यक्ष अरुण शास्त्री समेत कई पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट कर दिया. इन सभी नेताओं के घरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया।पुलिस की पूरी कोशिश है कि ये सभी नेता किसी भी कीमत पर लखनऊ न जा सकें.

Advertisements
Advertisement