मध्य प्रदेश : रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की सिलसिला जारी है. सोमवार को श्योपुर जिले के विजयपुर में एक बड़े रिश्वतखोर को EOW की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया है. यहां PWD के SDO देवदत्त शर्मा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है.
PWD एसडीओ देवदत्त शर्मा ने ठेकेदार राजपाल धाकड़ और देवेंद्र धाकड़ से मरम्मत कार्य के भुगतान के संबंध में उनसे 40 हजार रुपए की मांग की थी. आवेदक राजपाल धाकड़ और देवेंद्र धाकड़ की शिकायत पर एसडीओ देवदत्त शर्मा को ₹25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है.
ईओडब्ल्यू के अधिकारी देवेंद्र दुबे ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि आवेदक राजपाल धाकड़ और देवेंद्र धाकड़ द्वारा पुलिस अधीक्षक EOW ग्वालियर को एक शिकायती आवेदन दिया गया था जिसमें आवेदक द्वारा बताया गया था कि SDO PWD देवदत्त शर्मा और सब इंजीनियर शैलेंद्र पचौरी द्वारा मरम्मत कार्य के भुगतान के संबंध में उनसे 40000 रिश्वत की मांग की जा रही है.
उक्त शिकायत का परीक्षण कराया गया और परीक्षण के दौरान आरोपो की पुष्टि हो गई जिस पर लोकायुक्त की टीम द्वारा आज एसडीओ देवदत्त शर्मा को ₹25000 रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है आगे की कार्रवाई भी जारी बनी हुई है और आरोपियों को जमानत पर यही छोड़ जाएगा और विवेचना जारी रहेगी और आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.