सोनभद्र : जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र में रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलिनडुबा ग्राम पंचायत में बीती रात लगभग 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा
साहिजन चुर्क रावर्टसगंज निवासी नागेश्वर गुप्ता (48 वर्ष) अपनी पत्नी मुन्नी देवी (42 वर्ष) और दो बच्चों चंदन (14 वर्ष) और आकाश (10 वर्ष) के साथ बोलेरो से हरनाकछार ग्राम पंचायत में चल रहे विष्णु महायज्ञ से लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बोलेरो की सामने से आ रहे कोयला लदे 14 चक्का ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि नागेश्वर गुप्ता और मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे. घायल बच्चों को तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस से दुध्दी के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. पुलिस ने बोलेरो के इंजन और सीट के बीच फंसे दंपत्ति के शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़:
मृतका मुन्नी देवी के भाई जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन और भांजे तीन दिन पहले यज्ञ में शामिल होने आए थे. नागेश्वर गुप्ता कल ही देर शाम अपनी पत्नी और बच्चों को लेने आए थे. देर रात देवी जागरण के बाद घर लौटते समय यह हादसा हो गया.
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे का कारण क्या था. इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है.