सीधी में हुआ सड़क हादसा : तेज रफ्तार बाइक ओवरटेक करने के चक्कर में एंबुलेंस वाहन से टकराई 

 

Advertisement

सीधी: जिले में एक बार फिर से सड़क हादसा निकलकर सामने आया है जहां तेज रफ्तार बाइक ओवरटेक करने के चक्कर में एंबुलेंस वाहन से टकरा गई. जिसकी वजह से वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल सीधी में रेफर किया गया है जहां पर उपचार जारी है.

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के चकड़ौर से निकलकर सामने आ रहा है जहां आज के दिन तकरीबन 2:00 बजे एक बाइक में दो व्यक्ति सवार थे और सीधी की तरफ आ रहे थे तभी अचानक सामने से 108 वाहन आ गई और तेज रफ्तार बाइक एंबुलेंस वाहन से टकरा गई जिसकी वजह से वाहन में सवार दिलीप सिंह जमोड़ी कला के निवासी हैं साथ ही वीरेंद्र सिंह अहिरान टोला के निवासी हैं दोनों एक ही बाइक में सवार थे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में वहां पर मौजूद लोगों ने भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से दोनों घायलों को जिला अस्पताल सीधी लाया गया जहां पर उपचार चल रहा है.

इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा बताया गया कि ओवरटेक करने की चक्कर में बाइक चालक एंबुलेंस वाहन से टकरा गए जिसकी वजह से दो लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

Advertisements