छत्तीसगढ़ एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) और टिकरापारा पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों शेख इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन को फिर दो दिनों की रिमांड पर लिया है। तीनों के संपर्क पाकिस्तान, ईरान, इराक, मलेशिया और वियतनाम में रह रहे लोगों से हैं। तीनों वहां के लोगों से लगातार बातचीत करते रहते हैं।
तीनों भाइयों के कॉल डिटेल में इसका खुलासा हुआ है। पुलिस इसी की जानकारी जुटा रही है। उनसे पूछताछ कर रही है कि किस-किस से बातचीत करते थे? उनके कॉल डिटेल में जिनका नंबर आया है वह किसका है? तीनों किस काम के लिए उनसे संपर्क में थे? क्या उनके रिश्तेदार इन देशों में रहते हैं या कोई और बात है? पुलिस ने तीनों भाइयों का दो साल का कॉल डिटेल निकाला है। तीनों भाइयों का कनेक्शन ढूंढ रही है।
तीनों का पासपोर्ट और वीजा होगा रद्द : पुलिस ने तीनों भाइयों का पासपोर्ट और वीजा रद्द करने के लिए चिट्ठी लिखी है। उनका आधार कार्ड, वोटर आईडी और अंकसूची भी रद्द करने के लिए भी संबंधित विभागों को लिखा गया है। क्योंकि आरोपियों के सभी दस्तावेज रायपुर के पते पर हैं। उनके पास बांग्लादेश का कुछ भी नहीं है।
शेख अली की तलाश में छापा :
पुलिस और एटीएस की टीम शेख अली की तलाश में जुटी हुई है। एक माह बाद भी अली पकड़ से बाहर है। उसके बेटे और पत्नी से कई दौर की पूछताछ हो चुकी है। अली मामला फूटने के बाद से उनके संपर्क में नहीं है। उसके पकड़े जाने के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है। अली ने 2017 में भी कुछ लोगों को फर्जी दस्तावेज से इराक भेजा था। इसके लिए उसने मोटी रकम ली थी। इस में भी सेंट्रल आईबी की रिपोर्ट पर केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले को बंद कर दिया था। लेकिन अब इस मामले को फिर से खोला गया है। इसकी नए सिरे से जांच की जा रही है।