‘गावस्कर तो शारजाह से भाग खड़े हुए थे…’ भारत की जीत से बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम..

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी फतेह कर ली है. फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इस जीत के बाद भारत में खुशियों का माहौल है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों को मानो मिर्ची लगी हुई है. पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों को लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम ये खिताब जीतेगी लेकिन टीम इंडिया ने उन्हें गलत साबित कर दिया. खैर उन्हें मिर्ची इस बात से भी लगी कि दुबई में फाइनल मैच में पीसीबी का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. अब इस टूर्नामेंट के बाद इंजमाम उल हक को गुस्सा आया है और उन्होंने सुनील गावस्कर पर गंभीर आरोप लगाया है. इंजमाम ने कहा कि एक बार तो गावस्कर ने पाकिस्तान से बचने के लिए शारजाह से भागने का फैसला किया था.

Advertisement

इंजमाम उल हक बौखला गए

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट लीजेंड इंजमाम-उल-हक ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इंजमाम ने कहा, ‘भारत ने मैच जीता, उन्होंने अच्छा खेला, लेकिन मिस्टर गावस्कर को भी आंकड़ों पर नज़र डालनी चाहिए. उन्होंने एक बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बचने के लिए शारजाह से भागने का फैसला किया था. वह हमसे बड़े हैं, हमारे सीनियर हैं. हम उनका बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन किसी देश के बारे में इस तरह बोलना सही नहीं है. आप अपनी टीम की जितनी चाहें तारीफ़ कर सकते हैं, लेकिन दूसरी टीमों पर इस तरह की टिप्पणी करना अच्छा नहीं लगता.’

इंजमाम ने आगे कहा, ‘उन्हें आंकड़ों को देखना चाहिए, और उन्हें पता चल जाएगा कि पाकिस्तान कहां है. मुझे बहुत दुख हुआ कि उन्होंने ऐसा बयान दिया. वह एक महान और सम्मानित क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन ऐसी टिप्पणियां करके वह अपनी विरासत को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्हें अपनी ज़ुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए.’

गावस्कर ने पाकिस्तान पर क्या टिप्पणी की थी?

गावस्कर ने एक विवादास्पद बयान में कहा था कि भारत की बी टीम भी पाकिस्तान को चुनौती दे सकती है. उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि भारत की बी टीम निश्चित रूप से पाकिस्तान को मुश्किल में डाल सकती है. सी टीम के बारे में मुझे यकीन नहीं है, लेकिन पाकिस्तान को उनके मौजूदा फॉर्म में हराना बी टीम के लिए भी बहुत मुश्किल होगा.’

Advertisements