इटावा: कानपुर के एक होटल में रेप के बाद युवती को भगाकर ले जा रहे आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची की रहने वाली युवती और गोरखपुर के युवक को पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस से इटावा जंक्शन पर उतारा गया. युवती ने युवक पर रेप कर इसको जबरन ले जाने का आरोप लगाया है.
ट्रेन के एसएलआर कोच में सवार युवती की मदद के लिए यात्री आगे आए. युवती ने यात्रियों को बताया कि आरोपी ने कानपुर के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया और अब उसे जबरन ले जा रहा है. पाता स्टेशन के पास आरोपी ने चेन खींचकर भागने की कोशिश की. यात्रियों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया और ट्रेन में वापस लाए. टूंडला कंट्रोल से सूचना मिलने पर इटावा जंक्शन पर सुबह 11:37 बजे ट्रेन को रोका गया.
टूंडला कंट्रोल रूम से इटावा रेलवे स्टेशन को इस मामले की सूचना दी गई थी जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना, जीआरपी प्रभारी शैलेश निगम और आरपीएफ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया. युवती को महिला पुलिस के साथ थाने ले जाया गया, जहां मामले की जांच की जा रही है.
इस घटना के कारण ट्रेन 5 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही.
वही जीआरपी ने भी कानपुर जाकर इस मामले की छानबीन की. थाना अध्यक्ष जीआरपी शैलेश निगम का कहना है कि युवती के द्वारा बताया गया है कि युवक ने उसके साथ रेप किया है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है उसके बाद जो भी विधिक कार्रवाई है अमल में लाई जाएगी.