सुपौल में सनसनीखेज वारदात: विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुराल वाले फरार

सुपौल : जिले के डगमारा थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान कमलपुर वार्ड 6 निवासी मु. कलाम की पत्नी खुशबू खातून (25) के रूप में हुई है. उसका एक तीन वर्षीय बेटा भी है.

Advertisement

घटना के बाद से मृतका का पति सहित ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

 

मृतका के मायके पक्ष के लोग जो चैनसिंहपट्टी वार्ड 5 के निवासी हैं, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के भाई शमीम, इम्तियाज, जसीम और नौशाद ने आरोप लगाया कि खुशबू की हत्या उसके पति और ससुरालवालों ने मिलकर की है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह ससुराल वालों ने फोन कर कहा कि खुशबू गिरने से घायल हो गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

लेकिन जब वे लोग पहुंचे तो देखा कि ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो चुके थे, जिससे संदेह और बढ़ गया. परिजनों का दावा है कि खुशबू का पति किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध में था, जिसका वह लगातार विरोध कर रही थी. इसी वजह से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.

परिजनों ने यह भी बताया कि हत्या से पहले खुशबू को बिजली के झटके भी दिए गए थे. डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि मृतका के गले पर जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके.

उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है, वहीं आरोपी पति और उसके परिवार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

 

Advertisements