X Service Resume: एलन मस्क का X डाउन होने के बाद हुआ ठीक, आधे घंटे रही थी सर्विस ठप

एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का सर्वर ठप पड़ गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह की परेशानियों का जिक्र किया है. इसकी सर्विसेस को इस्तेमाल करने में लोगों दिक्कत आ रही है. मस्क के इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर लोग लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं. नई पोस्ट शेयर या उन पर रिएक्ट नही कर पा रहे हैं. हालाकिं आधे घंटे बाद एक्स की सर्विसेस वापिस से काम करने लगी हैं.

Advertisement

दुनियाभर में लोगों को आ रही थी ये परेशानी

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 61 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट पर परेशानी का सामना कर रहे हैं. वहीं 38 प्रतिशत यूजर्स को मेबाइल ऐप पर चलाने में दिक्कत आ रही है. 1 प्रतिशत यूजर्स को लॉगइन करने में प्रॉब्लम हो रही थी. UK और USA के यूजर्स को एक्स पर रिफ्रेश करने पर या ओपन करने पर ‘Something went wrong’ लिखा शो हो रहा है. भारत में 2,500 से ज्यादा यूजर्स ने कंप्लेंट की है. जिसमें लोगों को एक्स वेसबाइट और ऐप दोनों को यूज करने में परेशानी हो रही थी.

USA में हर मिनट 17,000 रिपोर्ट हुई दर्ज

इंडिपेंडेंट प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर UK से 9 हजार से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गई हैं. जिसमें यूजर्स को एक्स वेबसाइट चलाने में दिक्कत हो रही है. वहीं USA में हर मिनट 17,000 रिपोर्ट दर्ज की गई हैं.

पिछले साल एक हीं कई बार हुआ था X डाउन

साल 2024 में X की सर्विस कई बार डाउन हुई थी. जिसका असर इसके यूजर्स पर काफी देखने को मिला था. बड़ी संख्या में लोगों ने एक्स को छोड़कर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दरवाजा खटखटाया था. वैसे देखा जाए तो X के अलावा Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी डाउन होता रहता है. लेकिन इस साल एक्स पर पहली बार आउटेज देखा गया है. भारत में आउटेज का असर ज्यादा देखा गया है. बाकी देशों में भी X का हाल यही है या नहीं इसे लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आई है.

Advertisements