श्रावस्ती में पीएम आवास प्लस का बंपर सर्वे,अब तक 20,359 आवेदन पूरे

श्रावस्ती : जिले में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कराया जा रहा है. इसके लिए विभागीय कर्मियों को लगाया गया है। साथ ही ग्रामीण स्वयं भी सर्वे कर रहे हैं. अब तक 20,359 लोगों का सर्वे पूरा हो चुका है.

Advertisement

डीडीओ रामसमुझ ने बताया कि सर्वे में चयनित लोगों का ब्योरा सर्वे अवधि बीतने के बाद शासन को भेजा जाएगा. इसके बाद सत्यापन कराकर पात्र लोगों को आवास का लाभ दिया जाएगा. 31 मार्च तक सर्वे किया जाएगा. इसके लिए ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के लिए पोर्टल पर स्वयं भी सर्वे कर सकते हैं. सत्यापन के दौरान वे पात्र पाए जाएंगे तो उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा.

इतने हुए आवेदन

इकौना में 4863 आवेदन हुए हैं. इसमें कर्मियों ने 4775 व ग्रामीणों ने 88 आवेदन किए हैं. गिलौला में 5455 में से 3937 कर्मियों ने तो 1518 ग्रामीणों ने स्वयं आवेदन किया. हरिहरपुररानी में 2680 में से 2616 कर्मियों ने व 64 ग्रामीणों ने आवेदन किया है. जमुनहा में 3049 में से 2871 कर्मियों ने व 178 ग्रामीणों तथा सिरसिया में 4312 में से 4077 कर्मियों ने व 235 ग्रामीणों ने सर्वे फार्म भरकर आवेदन किया है.

Advertisements