डिंडोरी: होली और रमजान पर सख्त रहेगा प्रशासन, हुड़दंगियों की खैर नहीं

डिंडोरी : सिटी कोतवाली परिसर में आगामी आने वाले त्यौहार होली और रमज़ान को लेकर सर्व धर्म,समाजसेवियों, पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक का आयोजन सोमवार की दोपहर को किया गया.

Advertisement

इस बैठक में सर्व सम्मति से कई बिंदुओं पर चर्चा की गईं और सामूहिक निर्णय लिया गया. इस दौरान एसडीएम भारती मेरावी,एसडीओपी के के त्रिपाठी,कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे,नगर परिषद और यातायात के अधिकारी मौजूद रहे.

डिंडोरी नगर सहित ग्रामीण इलाकों में होली और रमज़ान पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा,किसी की भावनाओ को ठेस न पहुँचे इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा,बच्चों की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जगह होलिका दहन रात्रि 10 से 11 बजे के बीच की जाएगी,शुक्रवार को रमज़ान के चलते रंग अनावश्यक किसी को नहीं लगाया जाएगा जिससे आपसी मनमुटाव उत्पन्न हो,

होली पर्व के दौरान जबरन अवैध वसूली एवं दबाव नही बनाया जाएगा,हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस हर चौक चौराहें पर तैनात रहेंगी और सख़्ती से उधम करने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाई की जाएंगी. वही अवैध शराब बिक्री और सार्वजनिक जगहों पर पीने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाई की जाएंगी और होली पर्व के मद्देनजर ऐसे बाइकर्स पर नजर रखी जाएंगी जो बाइक से पटाखें आवाज निकालते भागते हैं.

Advertisements