चहल के साथ एन्जॉय कर रही ये लड़की कभी करना चाहती थी खुदकुशी, जानें RJ मैहवश की कहानी..

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों एक मिस्ट्री गर्ल के साथ सुर्खियों में बने हुए हैं. दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के दौरान चहल मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे मैहवश के साथ देखाई दिए. टीम इंडिया की जीत के बाद दोनों के जश्न मनाते फोटो और वीडियो भी सामने आए. मैहवश ने खुद चहल के साथ फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए.

Advertisement

इससे पहले भी पिछले साल दिसंबर के महीने में क्रिकेटर चहल और आरजे साथ में दिखाई दिए थे. तभी से दोनों की डेटिंग रुमर भी सामने आ रही थी. इसी बीच चलिए जानते हैं कि आरजे मैहवश कौन हैं, क्यों एक समय में आरजे खुद की जिंदगी खत्म कर लेना चाहती थीं और मौत को गले लगाना चाहती थीं.

कौन हैं आरजे मैहवश?

इस समय क्रिकेटर चहल के साथ दिखाई दे रही मिस्ट्री गर्ल का नाम मैहवश हैं. वो एक फेमस आरजे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनका जन्म अलीगढ़ में हुआ. आरजे अपने प्रैंक वीडियो के लिए काफी मशहूर हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की. इसी के बाद उन्होंने दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री पूरी की. वह एक मशहूर रेडियो जॉकी भी हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम से की थी. यूट्यूब पर मजाकिया कंटेंट बनाने के लिए वो काफी फेमस हैं.

करना चाहती थीं खुदकुशी

जिस मैहवश को हम एक फेमस आरजे के नाम से जानते हैं, उनकी जिंदगी में भी हम सभी की जिंदगी की ही तरह कुछ ऐसे लम्हे थे जब वो टूट गई थी और उन्हें कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी. महैवश ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के उन्हीं पलों के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि एक वक्त ऐसा था जब वो खुदकुशी करना चाहती थीं. आरजे महैवश ने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने से पहले लंबे वक्त तक नौकरी भी की है.

महैवश ने एक इंटरव्यू में कहा, मुझे लोगों को हंसाना बहुत पसंद है, लेकिन अब कुछ सालों पहले की बात करते हैं. उन्होंने अपना किस्सा बताते हुए कहा, एक दिन था जब एक कमरा था और मेरे हाथ में मेरी मां की साड़ी थी और यह सजने के लिए नहीं थी, यह मेरी उस पंखे से लटकने के लिए आखिरी उम्मीद थी. उस पल में मेरे पास सबकी तरह दो रास्ते थे या तो मैं वो कर देती या फिर उसका समाधान ढूंढती, लेकिन मैंने खुदकुशी करने से बेहतर उन मुश्किलों का समाधान ढूंढा और फिर मैं कभी नहीं रुकी.

क्यों करना चाहती थीं खुदकुशी?

आरजे मैहवश ने खुदकुशी करने की वजह बताते हुए कहा था, मैंने आरजे बनना चुना, लेकिन मुझे शो नहीं मिला, फिर हमें वीडियो बनाने का मौका मिला और मुझे हंसी की वीडियो बनाने के लिए कहा गया. मैंने एक प्रैंक वीडियो शूट किया और वो अच्छा गया, लेकिन कामयाबी के साथ लोग आपके दुश्मन भी हो जाते हैं. आरजे ने आगे कहा, मुझे मेरे सीनियर ने कह दिया था कि इसको हम शो कभी नहीं दे सकते क्योंकि इसको इंग्लिश नहीं आती.

ऑफिस में लोग लगातार मेरे बारे में बात करने लगे थे, वो कहने लगे थे कि इसका एक वीडियो अच्छा चला गया और इसको इंग्लिश नहीं आती. मैं ऐसी नहीं हूं जिसे लोगों की बातों से फर्क न पड़े, मुझे लोगों की बातों से काफी फर्क पड़ता था और फिर वो दिन आया. वो दिन जब रात के 2 बज रहे थे और मेरे हाथ में मेरी मां की साड़ी थी, मुझे बस पंखा दिख रहा था और आखिरी ऐसी उम्मीद दिख रही थी कि यह सारे दर्द को खत्म कर दूं. लेकिन मेरे पास न खुदकुशी करने की हिम्मत थी न मुश्किल का समाधान ढूंढने की. फिर मैंने सोचा कि अगर कोई ऐसी मुश्किल है जिसका समाधान आपके हाथ में है तो फिर मुश्किल कैसी और उस दिन के बाद से आज तक मैं कभी नहीं रुकी.

Advertisements