पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या से फूटा गुस्सा, जसवंतनगर में शोक सभा और विरोध प्रदर्शन

जसवंतनगर: सीतापुर जनपद में हाल ही में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिनदहाड़े हुई नृशंस हत्या से पत्रकारों में गहरा आक्रोश है. इस घटना के विरोध में जसवंतनगर के पत्रकारों ने आज शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई.

शोक सभा के बाद, पत्रकारों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी जसवंतनगर के माध्यम से भेजा. ज्ञापन में राघवेंद्र वाजपेयी के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने, मामले की एसआईटी जांच कराने, पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये का मुआवजा देने, मृतक पत्रकार को शहीद का दर्जा देने, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की मांग की गई है.

साथ ही, पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की है. ज्ञापन पर प्रेम कुमार शाक्य, राजीव कुमार गुप्ता, सुशील कांत, मनोज कुमार, लालमन बाथम, राहुल यादव, शैलेंद्र प्रजापति और तुलसीदास शुक्ला प्रदीप चौहान, लालमन बाथम,मेघसिंह वर्मा,आदि पत्रकार मौजूद रहे.
शोक सभा में बोलते हुए, प्रेस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को बिना किसी डर के अपना काम करने का अधिकार होना चाहिए.

पत्रकारों ने सरकार से राघवेंद्र वाजपेयी के परिवार को न्याय दिलाने और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement