होली पर घर जाना मुश्किल! दिल्ली से बिहार बस का किराया ₹7000, यूपी के शहरों में भी बढ़ा किराया..

होली पर दिल्ली से बिहार और यूपी जाने वाले लोगों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड] रहा है. त्योहार के कारण भारी भीड़ की वजह से सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं. इस बात का फायदा उठाते हुए प्राइवेट बस संचालक लोगों को जमकर लूट रहे हैं, जहां पहले किसी सफर को पूरा करने का किराया 500 रुपये था. वहीं, अब इसके बदले 2000 से 2600 रुपये तक हो गया. आलम यह है कि कई रूट का किराया तो फ्लाइट के बराबर पहुंच गया है. दिल्ली से बिहार जाने में जहां पहले 1000 से 1100 रुपये किराया लगता था. वहीं, अब यह बढ़कर 4000 रुपये तक पहुंच गया है.

होली से पहले प्राइवेट बस संचालकों ने लूट मचा रखी है. लोगों को ट्रेन में सीट न मिल पाने के कारण वह बसों से घर पहुंचने का विकल्प ढूंढ रहे हैं, लेकिन कई रूटों पर बसों का किराया कई गुना बढ़ गया है. साथ ही जो लोग बसों में सफर करके अपने घर पहुंच रहे हैं, उनको भी निजी बस संचालक सही जगह नहीं उतार रहे हैं. ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग की एजी बस,काशी विश्वनाथ, खजुराहो, बीएसएस कूल कूल, बीटी, चिंतामणि, दीपक राज, हाईवे स्टार्ट, इंटरनेशनल टूरिस्ट, ई-बस इंडिया, गोल्डन हॉलिडे और रेड बस सहित 40 से ज्यादा वेबसाइट हैं.

यूपी के शहरों का किराया

इन वेबसाइट्स पर लगभग सभी रुटों के लिए सीटें मौजूद हैं, लेकिन इनका किराया कई गुना तक बढ़ गया है. 12 मार्च को दिल्ली से यूपी के शहर में जाने के लिए बसों का किराया.

12 मार्च यानी होली से ठीक पहले दिल्ली से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक फ्लाइट का किराया 7319 रुपये, दिल्ली से बनारस 6849 रुपये और दिल्ली से गोरखपुर 6260 रुपये है. साथ ही 4254 रुपये दिल्ली से लखनऊ जाने की फ्लाइट का किराया है. यह पहली बार नहीं है, जब बसों का किराया फ्लाइट के किराए के आसपास पहुंच गया है. इससे पहले भी दिवाली पर यह किराया बहुत ज्यादा बढ़ गया था. दिल्ली से पटना जाने का किराया 12 मार्च यानी होली से ठीक पहले 10993 तक पहुंच गया है.

 

Advertisements
Advertisement