बिजनेसमैन की आत्महत्या या मजबूर किया गया? संजय सिंह ने पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग

सुल्तानपुर : जिले में व्यापारी नरेश माहेश्वरी की आत्महत्या मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज परिवार से मुलाकात की. उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने बताया कि परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, कई लोगों ने नरेश पर मानसिक दबाव बनाया था.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि व्यापार में पैसा बकाया होना सामान्य बात है. लेकिन इसके कारण किसी को इतनी मानसिक प्रताड़ना देना कि वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाए, यह गंभीर मामला है. सांसद ने बताया कि नरेश उनके अच्छे मित्र थे। वह एक हंसमुख व्यक्ति थे जो सभी से सम्मान के साथ बात करते थे.

उन्होंने पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है .पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. संजय सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने अपराधियों की पहचान कर घेराबंदी करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि कुछ दिन पहले व्यापारी नरेश माहेश्वरी ने दरियापुर रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर दो जीजाओं व एक भू-माफिया पर केस दर्ज कराया है.

Advertisements