बिजनौर : चांदपुर में धनोरा मार्ग स्टेट हाईवे बदायूं पर एक बड़ी घटना सामने आई। स्टेट बैंक के पास रखे विद्युत विभाग के दो ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. यह घटना दोपहर करीब 4:00 बजे की है.
आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूत्रों के अनुसार, एक बंदर के तारों से उतरने के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में बंदर की मौत हो गई, हालांकि इस जानकारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
घटना के दौरान हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बनी रही. सौभाग्य से किसी वाहन को आग ने नहीं पकड़ा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. चांदपुर नगर के विद्युत विभाग के एसडीओ ने सोमवार को 5 बजे बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. विभाग की टीम मामले की गहन जांच कर रही है.