रीवा : ग्राम पंचायत के विकास कार्य में बाधा बन रहे सचिव को हटाने की पहले भी हुई मांग रीवा जिले की पिपरा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच अनीता कोल, अपने दूधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर, जिला पंचायत कार्यालय में धरने पर बैठ गईं. उन्होंने पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाते हुए उसे हटाने की मांग की है.
सचिव पर लगाए गंभीर आरोप
महिला सरपंच अनीता कोल ने बताया कि ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव बिना अनुमति के पैसे निकाल रहा है, जिससे विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद सचिव को हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू किया है. आपको बता दे की महिला सरपंच के द्वारा सचिव को हटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं इस बार तो महिला सरपंच का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है जहां महिला अपने 2 माह के दूध मुहे बच्चे को ही लेकर धरने पर बैठ गई है.
जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात
धरने के दौरान महिला सरपंच की मुलाकात जिला पंचायत सीईओ से हुई. उन्होंने अपनी परेशानियां बताईं, जिस पर सीईओ ने कहा कि “आपका काम अगले माह होगा.” अनीता कोल ने आरोप लगाया कि वे पहले भी कई बार सचिव को हटाने की शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
महिला सरपंच ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वे अपने बच्चे के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी रहेंगी. उनका कहना है कि पंचायत सचिव ने उनकी डीएससी (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट) में अपनी मेल आईडी जोड़ ली है और मनमाने तरीके से पैसे निकाल रहा है, जिससे उन्हें किसी भी लेन-देन की जानकारी नहीं डीएसस.
उन्होंने यह भी कहा कि जब वे पंचायत से संबंधित दस्तावेज मांगती हैं, तो उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जाती. इस स्थिति से परेशान होकर उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर यह धरना शुरू किया है और जब तक सचिव को हटाया नहीं जाता, वे प्रदर्शन जारी रखेंगी.