बाइक सवार लुटेरे का आतंक: जबलपुर पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

 

Advertisement

जबलपुर :  माढ़ोताल थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का खुलासा किया है इस वारदात में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इन बाइक सवार लुटेरों ने लूट की वारदात में एक महिला को निशाना बनाया था जहां पुलिस ने लूटा हुआ माल भी इन आरोपियों से जप्त किया है पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

थाना माढेाताल में सुशीला बाई लोधी निवासी पिंडरई भेडाघाट ने सूचना दी कि वह शादी में समिलित होने बहोरीबंद बाकल कटनी जा रही थी, उसका लडका शैलेन्द्र सिंह उसे बैस मे बेैठाने के लिये दीनदयाल बस स्टैण्ड मोटर सायकिल से आया था.

वह दीनदयाल बस स्टैण्ड विकासा बार के सामने खडी थी बस स्टैण्ड के अंदर बस का पता करने गया था तभी दो लडके मोटर सायकिल से आये पीछे बैठा लडका उतरकर पैदल उसके पास आया और उसके गले मे पहने हुये सोने का मंगलसूत्र व हार दोनो वजनी लगभग 3 तोला को खीचकर पीछे की ओर भागने लगा.

उसने रोकने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुये मोटर सायकिल मे बैठकर दोनों भाग गये. दोनो लडके दुबले पतले उम्र लगभग 25-30 वर्ष होगी. रिपोर्ट पर धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल/ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बी एस गोठरिया के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की टीम गठित कर लगायी गयी.

सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये विश्वसीय मुखविर की सूचना पर लाल रंग की मोटर साईकल लिय खडे है दो संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकडा, दोनो ने पूछताछ पर अपने नाम नीलकमल उर्फ सोनू उम्र 22 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना अधारताल एवं राहुल रैकवार उर्फ टिर्री पिता राजू रैकवार उम्र 26 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पानी की टंकी के पास थाना अधारताल बताये दोनो ने सघन पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना घटित करना स्वीकार करते हुये मंगलसूत्र रास्ते में कही गिर जाना एवं छीना हुआ हार पाटन बाईपास से भेडाघाट तरफ जाने वाले सर्विस रोड के किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखना बताया.

आरोपियो की निशादेही पर झपट्टा मारकर छीना हुआ हार तथा घटना में प्रयुक्त लाल रंग की होण्डा शाईन मोटर सायकिल एमपी 20 एनबी 8997 जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल निरूद्ध कराया गया.

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को पकडने में माढोताल नीलेश दोहरे एवं थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, आरक्षक बेनी राम, श्रवण सरोज, सचिन, शशि तथा क्राईम ब्रांच के सउनि. मोहन तिवारी , कैलाश मिश्रा, प्र.आऱ. मोहन सिह , हितेन्द्र रावत , आरक्षक प्रमोद सोनी , रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements