उत्तर प्रदेश के आगरा में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे फाइनल मैच को देख रहे एक बीटेक के छात्र की चाकू घोंकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि 24 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए. मृतक छात्र के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि पीड़ित छात्र सिद्धांत गोविंदम अपने तीन दोस्तों शुभम, शशांक और सिद्धार्थ के साथ जेसीबी ग्राउंड में अपने मोबाइल फोन पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो रहे फाइनल मैच को देख रहा था. वहां एक अन्य लड़कों का समूह भी पार्टी कर रहा था. इसी दौरान उनके बीच कुछ हुआ और अज्ञात लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने चाकू घोंकर सिद्धांत की हत्या कर दी.
एसीपी ने बताया कि सिद्धांत गोविंदम की मौके पर ही मौत हो गई. उसके अन्य दोस्त भी घायल हुए हैं. इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं. इलाके में स्थित सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. हर संभावित एंगल से पुलिस टीमें जांच कर रही है. मृतक के पिता अनिल गोविंदम के अनुसार, रविवार शाम को उनके बेटे ने उन्हें फोन किया था. सूचना मिलते ही वो अपने स्कूटर पर घर से निकले.
रविवार रात करीब 10 बजे उनको पुलिस का फोन आया और उनके बेटे की हत्या की जानकारी दी गई. अनिल के चचेरे भाई अखिलेश के अनुसार, सिद्धांत दयालबाग इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स बीटेक के चौथे वर्ष का छात्र था. वो अपने परिवार में इकलौता बेटा था. पिता और छोटी बहन के साथ रहता था. कोविड-19 महामारी के दौरान उसकी मां का निधन हो गया था. पुलिस ने मृतक छात्र का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
बताते चलें कि एक दिन पहले ही आगरा में एक 27 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में उसका भाई बुरी तरह से घायल हो गया था. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने रविवार को बताया कि यहां एक विवाद के दौरान पड़ोसियों ने चाकू घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. ये घटना शनिवार देर रात आगरा के बसौनी क्षेत्र के चुन्नीपुरा गांव में हुई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया कि देव सिंह (27) और उसका भाई रामवीर (25) अपने पड़ोसी राम लाल और उसके भतीजों अमर चंद और सूरज के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे. पीड़ितों की मां शीला ने पुलिस को बताया कि तीनों पड़ोसियों ने उसके बेटों पर चाकुओं से हमला कर दिया. इसमें दोनों घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां देव सिंह की मौत हो गई. वहीं, रामवीर का इलाज चल रहा है.