उदयपुर : मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उदयपुर में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लिया. जिला परिषद सभागार मे बैठक का आयोजन किया गया.
मुख्य सचिव ने उदयपुर संभाग के सभी जिला कलेक्टर – पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागों के संभागस्तरीय अधिकारियों से ई फाइल डिस्पोजल टाइमिंग के साथ परिचय लिया तथा बैठक के दौरान गुड गवर्नेंस का भी टिप्स दिया.
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सम्बंधित अधिकारियो से संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति तथा राजस्व प्रकरणों के निस्तारण आदि बिंदुओं पर चर्चा कीया और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक टिप्स दिया।
संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल सहित चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सलूंबर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
मुख्य सचिव पंत के उदयपुर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के माध्यम से स्वागत किया गया. मुख्य सचिव ने राजीविका और पंच गौरव की प्रदर्शनी, यूडीए, स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से हुए कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उपस्थित सभी अधिकारियो को गुड गवर्नेंस के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिया.