संभल में जारी होली और जुमे के तनाव के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में बीजेपी नेता की मौत का मामला सामने आया है. BJP नेता गुलफाम सिंह यादव की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कप मच गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बीजेपी नेता ने मौत से पहले बताया था कि उन्हें सोते वक्त किसी ने इंजेक्शन लगाया था.
Advertisement
पुलिस ने बताया कि सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुलफाम सिंह यादव ने अपनी मौत से पहले किसी को बताया कि उन्हें सोते समय किसी ने इंजेक्शन दे दिया था. इसके बाद उन्होंने इलाज के लिए अलीगढ़ अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बीजेपी नेता की मौत हो गई. बता दें कि गुलफाम सिंह यादव 2004 के उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़े थे.
Advertisements