बरेली में खुद को आर्मी मे कैप्टन बताकर शातिर ने सोशल मीडिया पर एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ी महिला नेता से दोस्ती कर ली. उसके बाद वो महिला नेता को परेशान करने लगा आरोपी की हरकतों से परेशान हो गई महिला नेता ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कैंट थाना क्षेत्र की निवासी महिला नेता कैंट थाना प्रभारी को बताया कि रामपुर गार्डन निवासी अंकित लाल ने खुद को आर्मी मे कैप्टन बताकर सोशल मीडिया के जरिए उनसे दोस्ती की बच्चों का अच्छे स्कूल में एडमिशन कराने का झांसा दिया मदद करने के बहाने गलत मैसेज करने लगा.
महिला के पति और ससुराल वालों से भी अभद्रता करने लगा उसके दरवाजे पर और गाड़ी का हॉर्न बजाने लगा और जोर-जोर से आवाज देकर चिल्लाने लगा ।महिला ने अंकित को बताया कि वह विवाहित है और एक नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुकी है उसकी अपनी प्रतिष्ठा है.
उसका पीछा करना छोड़ दे इसके बाद भी अंकित नहीं माना और उसे लगातार परेशान कर रहा है ।वह महिला नेता का मोबाइल भी तोड़ चुका है. कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि महिला नेता की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.