भिंड : भ्रूण हत्या के आरोप से बचने, महिला चिकित्सक ने मीडियाकर्मी पर कराई एफआईआर

भिण्ड : भ्रूण हत्या के आरोपों से घिरी महिला चिकित्सक डॉ रेनू शर्मा की करतूत का वीडियो बनाने वाले मीडियाकर्मी पर उक्त महिला चिकित्सक ने झूठी एफआईआर दर्ज करा दी. इसके बाद सोमवार को पत्रकार एकत्रित हुए और एसपी असित यादव से मुलाकात की.

Advertisement

 

इस दौरान पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन देकर महिला चिकित्सक डॉ रेनू शर्मा पर क्रॉस मामला दर्ज कराने की मांग की। पीड़ित मीडिया कर्मी ने अपने आवेदन में कहा बीते 7 मार्च को डॉ रेनू शर्मा के क्लीनिक नई आबादी हाउसिंग पर महिला दिवस के मौके पर बात करने पहुंचा था. यहां स्टाफ ने डॉक्टर से मिलवाने की बात कही. थोड़ी देर इंतजार करने के बाद वह जैसे ही महिला चिकित्सक के केबिन की ओर गया, डॉ रेनू शर्मा एक महिला मरीजों से भ्रूण गिराने (भ्रूण हत्या) की बात कर रही थीं। जिस पर मीडियाकर्मी ने उक्त बातचीत का वीडियों बनाने की कोशिश की, वैसे ही डॉ रेनू शर्मा की नजर पड़ गई.

 

इस पर वह विवाद करने लगीं और स्टाफ की मदद से डॉक्टर ने मोबाईल छीनकर अभद्रता की. डॉक्टर ने भ्रूण हत्या की बातचीत के वीडियो डिलीट कर दिए और इसकी खबर प्रकाशित न करने का दबाव बनाते हुए, जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित मीडियाकर्मी ने एसपी को दिए आवेदन में यह भी कहा कि उक्त महिला चिकित्सक ने भ्रूण हत्या जैसे मामले से बचने के लिए मुझ पर झूठी एफआईआर दर्ज करा दी.

जबकि घटना मीडियाकर्मी के साथ हई थी. इस दौरान सिटी कोतवाली पुलिस पर यह भी आरोप लगे कि पुलिस ने बिना सत्यता जाने और बिना जांच किए यह मामला दर्ज किया गया, जबकि मीडियाकर्मी के द्वारा सिटी कोतवाली में दिए गए आवेदन पर उक्त डॉक्टर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई.

एसपी को ज्ञापन देने वालों में पत्रकार आकाश भदौरिया, मनोज श्रीवास्तव, विष्णु तोमर, आशीष महेरे, गणेश भारद्वाज, कौशल शर्मा, मनीष ऋषीश्वर, शैलेन्द्र मिश्रा, गिर्राज बोहरे, दीपेंद्र बोहरे, राहुल शर्मा, योगेश चौधरी, सुनील कांकर, भारत रावत, राहुल चौहान, आशु राजोरिया, रिंकेश शर्मा आदि मौजूद रहे.

Advertisements