लखीमपुर खीरी में खुला आकांक्षा स्टोर, कमिश्नर रोशन जेकब बोली महिला उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा

लखीमपुर खीरी : महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखीमपुर खीरी में “आकांक्षा स्टोर” की स्थापना की गई. उत्तर प्रदेश आकांक्षा समिति अध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह, लखनऊ मंडल आयुक्त डॉ. रोशन जैकब और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्टोर का उद्घाटन किया. यह स्टोर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके उत्पादों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा.

Advertisement

डॉ. रश्मि सिंह ने इसे “महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने का मजबूत कदम” बताते हुए कहा कि यह स्टोर महिलाओं के सपनों को साकार करने में सहायक होगा. वहीं, आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने इसे “स्थानीय बाजार को मजबूती देने वाली पहल” बताया.

स्टोर का संचालन “विकास प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति” (सीएलएफ) द्वारा किया जाएगा. यह दो शिफ्टों में संचालित होगा. हर शिफ्ट में एक सेल्स पर्सन व कैशियर कम स्टोर मैनेजर नियुक्त किए गए हैं.

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली छह महिलाओं सावित्री देवी, शफीका, गीता देवी, कौशल्या देवी, तबस्सुम और रिशू वर्मा को सम्मानित किया गया. ये महिलाएं हस्तशिल्प, बुनाई, केला फाइबर उत्पाद, गोबर उत्पाद, मसाला निर्माण और सिलाई कार्य में निपुण हैं। कार्यक्रम में विभिन्न अधिकारियों और आकांक्षा समिति के सदस्यों ने भाग लिया.

Advertisements