राजस्थान : चाकू से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

डीडवाना – कुचामन जिले के मकराना में सोमवार को घर में घुसकर एक युवक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. हमलावर सुबह घर में घुसे और कमरे में सो रहे मोहम्मद आरिश उर्फ आसिफ को नींद से जगाकर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिलेभर में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई.

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय मोहम्मद आरिश उर्फ आसिफ आज सुबह अपने घर पर सो रहा था. इस दौरान करीब 10 बजे आरोपी कासिम चौधरी उसके घर आया और सीधा आरिश के कमरे में घुस गया, जहां उसने आरिश उर्फ आसिफ को उठाकर उस पर चाकू से दो-तीन वार कर दिए. जिससे वो गंभीर घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई और भारी भीड़ जमा हो गई. बाद में लोगों ने घायल आरिश को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत व थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

थानाधिकारी सुरेश सोनी ने बताया की पुलिस द्वारा घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और गहनता से जांच भी की जा रही है साथ ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है. पुलिस यह जानने में भी जुटी है कि आरोपी ने आरिश की हत्या क्यों की? पुलिस पुरानी रंजिश, पारिवारिक विवाद सहित लेनदेन से जुड़े एंगल से भी जांच कर रही है

Advertisements