Left Banner
Right Banner

छत्तीसगढ़ में ED की टीम पर हमला, भूपेश बघेल के घर से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फेंके ईंट-पत्थर 

छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में ईडी की टीम पर हमला हुआ है. यह हमला तब हुआ जब अधिकारी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर से निकल रहे थे. रेड के दौरान उनके समर्थक विरोध प्रदर्शन करते नजर आए थे. जब टीम रेड के बाद बाहर निकलने लगी तो लोगों ने उनपर हमला कर दिया.

ईडी सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जांच एजेंसी एफआईआर भी दर्ज करवा सकती है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम पर ईंट-पत्थरों से हमले हुए हैं. हालांकि, इस हमले में खबर लिखे जाने तक संभावित घायलों की जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, अधिकारी की कार पर पत्थर फेंकने वाले शख्स को सुरक्षाबलों ने उसी वक्त पकड़ लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस टीम उसे पकड़कर अपने साथ ले जाते नजर आ रही है

चैतन्य बघेल से जुड़े घोटाला केस में ईडी किया रेड!

कहा जा रहा है कि ईडी वाहन के आगे पीछे एक बड़ा पत्थर फेंका गया. ईडी वाहन पर एक पत्थर तब फेंका गया जब एक अधिकारी बघेल निवास से निकल रहे थे. ईडी की टीम आज सुबह से भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर शराब घोटाले से संबंधित मामले में छापेमारी कर रही थी, जब भारी मात्रा में कैश बरामद होने की बात भी सामने आई है.

ईडी अधिकारी की कार को रोकने की कोशिश!

बघेल निवास से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भूपेश बघेल के समर्थक ईडी अधिकारियों की कार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान एक तरफ से कार पर पत्थर फेंका गया, लेकिन वाहन को कोई नुकसान नहीं हुआ, और अधिकारी सीधे निकल गए. इस हमले में कोई घायल हुआ या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन भूपेश बघेल के समर्थक को कार को रोकते देखा जा सकता है, जिसे बाद में वहां तैनात सुरक्षा बलों ने हटाया

Advertisements
Advertisement