सिंगरौली: तीर-धनुष से युवक पर हमला, आरोपी फरार, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

युवक पर तीर-धनुष से हमला, आरोपी फरार

सिंगरौली: जिले के आदिवासी बाहुल्य चितरंगी क्षेत्र में जंगलों के बीच दुर्गम जगहों पर रहने वाले गोंड़, बैगा व अन्य जनजाति के लोग आज भी तीर- धनुष का उपयोग करते हैं. अमूमन ये लोग तीर-धनुष जंगली जानवरों से अपने आप को बचाने के लिए रखते हैं, लेकिन मुड़वानी गांव में तीर-धनुष का उपयोग आपसी विवाद में किया गया, जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है.

Advertisement

 

बताया जा रहा है कि मुड़वानी निवासी कमल नारायण सिंह गोंड़ और आतेश द्विवेदी के बीच बाइक ले जाने की बात को लेकर विवाद हुआ. जिसमें कमल नारायण ने आतेश पर धनुष से तीर चला दिया. धनुष से निकला तीर सीधे आतेश की कमर में जा धंसा. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने कमर में लगे तीर को निकाल दिया. तीर के आगे का हिस्सा लोहे से बना था, वही युवक की कमर में दो-तीन इंच घुस गया था.

 

जंगल में फरार हो गया आरोपी

युवक पर तीर-धनुष से हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक की दो दिनों से तलाश कर रही है लेकिन वह नहीं मिला. बताया जा रहा है कि युवक चितरंगी और बगदरा क्षेत्र के घने जंगलों में जाकर छिप गया है. यही कारण है कि पुलिस उस तक पहुंच नहीं पा रही है.

 

उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव सिंगरौली पुलिस टीम जंगल में सर्च कर रही है लेकिन जंगल के बीच का रास्ता पता न होने से पुलिस को दिक्कत जा रही है. बाइक ले जाने की बात पर दोनो युवकों के विवाद हुआ था, तभी आरोपी कमल नारायण ने आतेश द्विवेदी पर तीर चला दिया, जो उसकी पीठ में कमर के पास लगा है. आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Advertisements