पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सौगत रॉय को तबीयत खराब होने के कारण दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान सौगत उपस्थित थे. इस दौरान उन्हें पीठ दर्द, बेचैनी और असहजता महसूस हो रही थी. जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
सौगत को संसद भवन के मकर द्वार से एंबुलेंस में शिफ्ट किए जाने का वीडियो आया है. उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर कुछ मेडिकल स्टाफ और संसद भवन के सुरक्षाकर्मी ले जाते हुए नजर आए. एंबुलेंस में चढ़ने के लिए उन्हें सुरक्षाकर्मियों का सहारा लेना की जरूरत पड़ी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बता दें कि सौगत रॉय कोलकाता से सटी दमदम लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे पश्चिम बंगाल की राजनीति के प्रमुख चहेरा हैं. उनका राजनीतिक जीवन में कई दशकों से हैं, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की दूसरे कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. अलीपुर सीट से 3 बार और ढाकुरिया और बनगांव से एक-एक बार भी रह चुके हैं. उन्हें शिक्षा और संसदीय मामलों में विशेष रुचि है. उनके पास फिजिक्स में पोस्टग्रेजुएट की डिग्री है. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री भी प्राप्त की है. उनके भाई तथागत रॉय भी राजनीति में हैं. हालांकि, तथागत भारतीय जनता पार्टी में हैं