बहराइच में मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में हुई युवक की मौत, एक घायल

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात बेटी की शादी का सामान लेकर लौट रहे पिता की हादसे में मौत हो गई, जबकि बाइक पर साथ बैठा युवक घायल हो गया. हादसे में बृजलाल के मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई, परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

 

पूरा मामला मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझरा के मजरा चमारनपुरवा निवासी बृजलाल (55) ने अपनी बेटी का विवाह पड़ोसी गांव बेझिया निवासी अवधेश (25) के साथ तय किया था. शनिवार को वह शादी का सामान खरीदने के लिए अवधेश के साथ बाजार गए थे.

 

वहां से लौटते समय गिरगिट्टी-मंझरा मार्ग पर लोनियनपुरवा के पास उनकी बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई. हादसे में बृजलाल व अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गए. मंझरा प्रधान परिक्रमा ने दोनों को अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बृजलाल को मृत घोषित कर दिया और अवधेश को मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया.

जहां पर डॉक्टरो के द्वारा घायल अवधेश का इलाज किया जा रहा है बृजलाल की मौत की सूचना से शादी के घर की खुशियां मातम में बदल गईं.

Advertisements