रीवा : शहर में एक बार फिर जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. आधा दर्जन से अधिक लोगों ने व्यापारी दीपक टहला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना गल्ला मंडी क्षेत्र में उस समय हुई जब व्यापारी सामान खरीदने गया था. हमले में व्यापारी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी चोटें आई हैं.
जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद
घायल व्यापारी दीपक टहला, जो बिछिया मोहल्ले का निवासी है, ने बताया कि बेला क्षेत्र में उसकी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. यह विवाद बल्लू गुप्ता, भीम गुप्ता और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ था। विवाद का मुख्य कारण जमीन की पैमाइश को लेकर आपसी मतभेद था. दीपक का कहना है कि वह अपनी दुकान जानकी पार्क इलाके में संचालित करता है और कल शाम जब वह गल्ला मंडी में सामान खरीदने पहुंचा, तभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया.
हमले में धारदार हथियारों का इस्तेमाल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपियों ने व्यापारी पर धारदार हथियार से वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
थाने में मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
हमले के बाद घायल व्यापारी ने अमहिया थाने पहुंचकर नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में जमीन के लेन-देन को लेकर विवाद सामने आया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
रीवा में जमीन को लेकर झगड़े और हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस तरह के मामलों में कानून व्यवस्था को चुनौती मिल रही है। प्रशासन और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जमीन विवादों को सुलझाने के लिए कोई ठोस समाधान क्यों नहीं निकाला जा रहा।
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में आक्रोश है। व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है और प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।