हाथ में हथकड़ी और पुलिस का पहरा, शिक्षक भर्ती का नियुक्ति पत्र लेने पहुंचा कैदी; हैरान रह गए अधिकारी और लोग

बिहार के गया से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां बोधगया स्थित संस्कृति केंद्र में मंगलवार को बीपीएससी में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा था. इसी दौरान पटना से एक कैदी हाथों में हथकड़ी पहने और सुरक्षा घेरे के बीच वहां पहुंचा. उसे देखकर लोग हैरान रह गए. सब एक दूसरे से पूछने लगे कि इस व्यक्ति का यहां क्या काम? हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति साफ हो गई.

Advertisement

पता चला कि 18 महीने पहले बिपिन नामक के इस कैदी को पॉक्सो एक्ट में बेउर जेल भेजा गया था. बताया जा रहा है कि पहले बिपिन राजधानी के दानापुर स्थित सगुना मोड के पास स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे. इस दौरान उन्होंने एक छात्रा की पिटाई कर दी थी. इस घटना के बाद छात्रा ने इनके ऊपर पॉक्सो एक्ट के तहत केस कर दिया. इसके चलते पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. उसी समय से वह जेल में बंद थे.

जेल में रहकर की पढ़ाई

हालांकि जेल में भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और जेल में रहते हुए बीपीएससी क्लीयर कर लिया. उन्होंने बताया कि जेल में रहने के दौरान उन्हें पूरा मौका मिला और रोज आठ से 10 घंटे पढ़ाई की. उधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों राज्य में आयोजित बीपीएससी की परीक्षा में जेल में रहते हुए बिपिन ने हिस्सा लिया था और इस परीक्षा को अच्छे अंकों से पास किया है.

हथकड़ी लगाकर पहुंचे नियुक्ति पत्र लेने

रिजल्ट आने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से बोध गया संस्कृति केंद्र में बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बिपिन को भी उपस्थित होने की सूचना दी गई. इसके बाद पटना से बेउर जेल से विपिन कुमार सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे. उनकी सुरक्षा के लिए ही बिहार पुलिस ने उनके हाथों में हड़कड़ी लगा रखी थी. वहीं उनके चारों ओर पुलिस का घेरा था.

Advertisements