Madhya Pradesh: सीधी जिले में नाग नागिन का जोड़ा देखने को मिला है एक मकान में नाग नागिन का जोड़ा देखा गया घर के लोगों में काफी डर का माहौल उत्पन्न हो गया लोगों के द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. मौके पर टीम पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद नाग नागिन के जोड़े को पकड़ा गया है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का बताया जा रहा है जहां जिले के ग्राम पडैनिया में स्थित एक मकान में नाग नागिन का एक जोड़ा देखने को मिला नाग नागिन आपस में खेलते हुए देखे गए. इस दौरान घर के एक सदस्य की नजर उन पर पड़ी और लोगों में काफी डर का माहौल हो गया लोगों ने वन विभाग के कंट्रोल रूम में सूचना दी मौके पर वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रभारी वनपाल पंकज मिश्रा पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद नाग नागिन के जोड़े को पकड़ा है और सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का कार्य किया है.
इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग के वनपाल पंकज मिश्रा के द्वारा बताया गया कि, अब गर्मियों का मौसम आ रहा है ऐसे में काफी संख्या में जहरीले जीव जंतु देखे जाते हैं और सभी लोग वन विभाग को सूचित करें उन्हें मारे नहीं ताकि, उन्हें पड़कर सुरक्षित छोड़ा जा सके.