कानपुर में युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, होटल संचालक की भूमिका पर उठे सवाल

इटावा : रांची से दिल्ली जा रही एक युवती के साथ कानपुर में दुष्कर्म की घटना सामने आई है.  पीड़िता अपनी सहेली और उसके एक पुरुष मित्र के साथ यात्रा कर रही थी. कानपुर में वह अपने साथियों से बिछड़ गई, जिसके बाद उसकी मुलाकात आरोपी प्रमोद चौहान से हुई.आरोपी ने युवती को दिल्ली तक का रेल टिकट और कुछ पैसों का लालच दिया और उसे कानपुर के घंटाघर चौराहे स्थित गौरव पैराडाइज नामक होटल में ले गया. वहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद, आरोपी युवती को अपने साथ लेकर भागने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

गिरफ्तारी और जांच:
टूंडला कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर इटावा जीआरपी ने नीलांचल एक्सप्रेस के एसएलआर कोच से आरोपी और पीड़िता को बरामद किया.पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और होटल से साक्ष्य जुटाए.आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

होटल की भूमिका पर सवाल:
आरोपी प्रमोद चौहान ने 8 मार्च की देर शाम गौरव पैराडाइज होटल में 900 रुपये में कमरा लिया था. हैरानी की बात यह है कि होटल संचालक ने उससे कोई पहचान पत्र (आईडी) नहीं मांगा और बिना आईडी के ही उसे कमरा दे दिया. आरोपी ने युवती को रात भर होटल में रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। होटल संचालक की इस लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

 

आरोपी का विवरण:
आरोपी प्रमोद चौहान गोरखपुर के शिवपुर का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि वह नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता था. 8 मार्च की सुबह वह गोरखपुर से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल आया था, जहां उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई.

पीड़िता का बयान:
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सहेली और उसके पुरुष मित्र के साथ कानपुर घूमने आई थी. कानपुर में वे बिछड़ गए और उसकी सहेली और उसका मित्र नई दिल्ली चले गए। पीड़िता स्टेशन पर ही रह गई थी. उसने आरोपी प्रमोद से दिल्ली जाने के लिए टिकट खरीदने और कुछ पैसों की मदद मांगी थी, जिसके बाद आरोपी उसे होटल ले गया.

 

पुलिस की कार्रवाई:
जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेष निगम ने बताया कि आरोपी प्रमोद चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और होटल से साक्ष्य जुटाए गए हैं. पुलिस होटल संचालक की भूमिका की भी जांच कर रही है.

Advertisements