अमेठी में दबंगों के हौसले बुलंद: युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

अमेठी : भाले सुल्तान थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र में दबंगों ने युवक को पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना के समय मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

 

इस मामले पर भाले सुल्तान थाना प्रभारी तनुज पाल ने बताया कि दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस गहराई से जांच कर रही है.थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements