समस्तीपुर में गूंजे खाटू श्याम के जयकारे, भव्य निशान पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

बिहार समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर बाजार में श्री खाटू श्याम का भव्य निशान पदयात्रा निकाली गई. काफी संख्या में महिला-पुरुष, युवक व बच्चे इसमें शामिल हुए गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी, जो मीताराम स्मृति भवन से चलकर पूरे हसनपुर बाज़ार भ्रमण करते हुए पूजा पंडाल में पहुंची.

मारवाड़ी समाज के तत्वावधान में निकली निशान पदयात्रा में आकर्षक ढंग से वाहन पर रथ बना कर भगवान खाटू श्याम को फूल-माला से सजा गाजे-बाजे के साथ भक्त उत्साहित होकर चल रहे थे. कई स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया.रास्ते भर श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किया और नृत्य किया. स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया.

सैकड़ों भक्त निशान यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज की, निशान यात्रा में सैकड़ों निशान हाथ में लेकर बच्चे, युवक,महिला के साथ सैकड़ों श्याम भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. निशान यात्रा में मारवाड़ी समाज के अलावा कई पुरुष-महिला के साथ युवा भी शामिल थे. मारवाड़ी समाज के लोगो ने बताया कि श्याम निशान यात्रा कई वर्षों से हसनपुर सहित पूरे विश्व के कल्याण के लिए, सुख शांति को लेकर निकाला जा रहा हैं.

भक्तों ने क्या कहा

आलोक मुरथालिया,अभिषेक भारती सहित कई अन्य भक्तों आदि ने बताया कि “फागुन महोत्सव के दौरान ये एक बेहद महत्वपूर्ण और भव्य धार्मिक आयोजन है. हसनपुर में लगातार फागुन महोत्सव की धूम है और इस वर्ष श्री खाटू श्याम की निशान यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब देखने को मिल रहा है.“ उन्होंने आगे कहा, “आज सैकड़ों श्रद्धालु नंगे पांव यात्रा करते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंचे और अपने निशान को मंदिर में चढ़ाया. यह श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत उदाहरण है.

Advertisements
Advertisement