‘मैं CM मटेरियल, गिरगिट की तरह रंग नहीं बदलता’, बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बोले पप्पू यादव

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां और नेता अभी से चुनावी मोड में आ गए हैं. इसी बीच पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में उम्र का असर है, उनके लिए अब डॉक्टर की टीम की आवश्यकता है. साथ ही परिवार की देखभाल की भी उन्हें सख्त जरूरत है. आज भी बिहार में नीतीश से बेहतर कोई नहीं है. हालांकि, इस दौरान पप्पू यादव ने खुद को बेहतर सीएम मटेरियल बताया.

Advertisement

दरअसल, पटना में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जहां पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी नेता रविशंकर के पैर छूने पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन नहीं खोया है बल्कि यह उम्र का असर गया. उन्हें डॉक्टर की इलाज की सख्त आवश्यकता है. उनका बेटा ही उनका अच्छे से ख्याल रख सकता है. पार्टी के लोग हों या विपक्ष हो, नीतीश कुमार पर सब मजा ले रहे हैं.

नीतीश कुमार के बगैर बीजेपी की बिहार में कोई बात नहीं कर सकता. बिहार में नीतीश कुमार के चेहरे के बगैर एनडीए का कोई औचित्य नजर नहीं आता है. लेकिन अब उनकी उम्र हो गई. उन्हें डॉक्टरों की टीम की जरूरत है. पप्पू यादव ने विपक्ष को भी सलाह दिया और कांग्रेस को लेकर कहा कि आप सरकार में आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरा हो या ना हो पर इंडिया गठबंधन में बहुत से मुख्यमंत्री चेहरे हैं.

इस दौरान पप्पू यादव ने खुद को सीएम मटेरियल बताया और कहा कि मेरे अंदर सीएम बनने के सारे गुण मौजूद हैं. मेरे से ज्यादा संघर्ष कौन करता है? मैं लोगों की सेवा करता हूं. मदद करने जाता हूं. जात-पात नहीं करता हूं. हिंदू-मुस्लिम नहीं करता हूं. झूठ नहीं बोलता हूं. सच्चाई के साथ चलता हूं. चुनाव के समय गिरगिट की तरह रंग नहीं बदलता हूं. पांचों साल लोगों की मदद के लिए खड़ा रहता हूं.

 

Advertisements