Left Banner
Right Banner

सरगुजा में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खेल रहे मासूम को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

सरगुजा : उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिखी में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 6 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. मृतक राजेश हरिजन पिता शिवनंदन ग्राम सुखरी, थाना मणिपुर का रहने वाला था और कल ही अपने नाना-नानी के घर रिखी आया था.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मासूम सड़क किनारे तगाड़ी में गिट्टी बीन रहा था, तभी वाहन क्रमांक CG 15 AC 5023 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएससी उदयपुर भेज दिया है.

इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. परिजनों सहित आसपास में मातम पसरा हुआ है.पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement