छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: आज ED के सामने पेश नहीं होंगे भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य… जांच एजेंसी ने दी 15 मार्च की तारीख

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई से राजनीति गरमा गई है। पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। कांग्रेस ने कार्रवाई को भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया है।

Advertisement

वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि जहां गड़बड़ी होती है, वहां ईडी जांच करती है। कांग्रेस मंगलवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन कर ईडी और भाजपा का पुतला दहन कर रही है। इस बीच, खबर है कि ईडी ने आज बघेल के बेटे चैतन्य को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने आगे का समय मांगा। अब ईडी ने 15 मार्च की तारीख तय की है।

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर लगाए आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीडी मामले में कोर्ट से बरी होने के कारण भाजपा का षड़यंत्र बेनकाब पर भूपेश बघेल के घर ईडी को भेजा गया है। बघेल से भाजपा का डर नया नहीं हैं। जब वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे, तब भी भाजपा सरकार ने उनके पीछे राज्य की एजेंसियों को लगाकर रखा था।

कांग्रेस के अनुसार, बघेल के पैतृक गांव में खेत को नापने के लिए भरी बरसात में राजस्व का पूरा दल भेजा गया था। एक ड्राइवर के कथित बयान के आधार पर ईडी ने आधारहीन प्रेस नोट जारी कर महादेव एप मामले मे झूठा आरोप लगाया था।

Advertisements